Nine Years Of Modi Government : मोदी सरकार ने किए 9 साल पूरे, 2014 से 2023 तक पीएम के नेतृत्व में कैसे बदली भारत की तस्वीर पढ़ें, कांग्रेस ने फिर किया सरकार पर वार

Nine Years Of Modi Government

Nine Years Of Modi Government : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी के कार्यकाल को भी आज 9 साल पूरे हो चुके हैं। आज ही के दिन 2014 में बतौर पीएम मोदी ने देश बागडोर संभाली थीं। 30 मई 2019 को पीएम के रूप में दूसरा कार्यकाल शुरू किया था। तब से लेकर आजतक वह लोगों की पसंद बने हुए हैं। उनके हर फैसलों को लोगों ने खूब सराहा है। आज वह सिर्फ देश ही नहीं दुनिया के ताकतवर नेताओं में शुमार है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से पीएम मोदी ने 2014 से लेकर 2023 तक अपने नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदल दी। साथ ही क्या बड़ी उपलब्धिया सरकार ने की है चलिए जानते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की सरकार ने 9 सालों में कई उपलब्धियां हासिल करने के साथ ही कई बड़े कदम भी उठाए। जिसका असर लोगों के रोजमर्रा के जीवन पर भी देखने को मिला। नोट बंदी से लेकर मेक इन इंडिया तक कई ऐसे फैसले सरकार द्वारा लिए गए जिन्हें कइयों ने सराहा तो कइयों ने उस पर तंज भी कसे। कांग्रेस सरकार ने सबसे ज्यादा बीजेपी की सरकार पर तंज कसे। आज भी पीएम मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे होने पर सरकार पर वार करते हुए शिकंजा कसा है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।