टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

Lalita Ahirwar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों की मेज़बानी करने के बाद टोक्यो पैरालिंपिक (Paralympics’) के भारतीय दल के खिलाड़ियों के साथ आज मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से पैरालंपिक के अनुभव भी साझा किए। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों में भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते हैं, जिनमें 5 गोल्ड पदक भी शामिल हैं। पैरालंपिक खेलों में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं आज पीएम मोदी ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की थी। वहीं पैरालिंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए इस सिलसिले को जारी रखा गया है। बता दें, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते थे।

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

ये भी देखें- Gold Silver Rate : आज फिर सोना सस्ता चांदी भी लुढ़की, जानें आज के ताजा भाव

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा रविवार को की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह टोक्यो पैरालिंपिक दल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री ने ओलंपियंनस् के भारत आने पर उनकी मेजबानी की थी, और अब वो पैरालिंपियनों की भी मेजबानी करने जा रहे हैं।” खेल मंत्री ने कहा कि, खेलों में भागीदारी को लेकर मोदी जी का हमेशा से एक “दृष्टिकोण” रहा है, इसलिए विशेष रूप से दिव्यांग एथलीटों के लिए अधिक अवसर पैदा करना उनके इस विचार का एक हिस्सा है। बता दें, पीएम मोदी टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से पहले मिल चुके हैं और अपने वादे के मुताबिक उन्होंने किसी के साथ चूरम तो किसी के साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था। वहीं पीएम मोदी ने ओलिंपिक खिलाड़ियों की तरह पैरालिंपिक खिलाड़ियों का भी समय-समय पर मनोबल बढ़ाया था। इसी के साथ जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते थे, उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों से उन्होंने बात भी की थी। वहीं आज पीएम मोदी ने अपने आवास पर पैरा खिलाड़ियों सो मुलाकात कर सम्मान किया।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News