टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों की मेज़बानी करने के बाद टोक्यो पैरालिंपिक (Paralympics’) के भारतीय दल के खिलाड़ियों के साथ आज मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से पैरालंपिक के अनुभव भी साझा किए। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों में भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते हैं, जिनमें 5 गोल्ड पदक भी शामिल हैं। पैरालंपिक खेलों में भारत का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं आज पीएम मोदी ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से अपने आवास पर मुलाकात की थी। वहीं पैरालिंपिक खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए इस सिलसिले को जारी रखा गया है। बता दें, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालिंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते थे।

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar