पीएम मोदी ने की 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा

दिल्ली। कोरोना वायरस से एकजुट होकर बचने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च जनता कर्फ्यू की अपील की है। उन्होने कहा कि ये कर्फ्यू जनता के लिये जनता के द्वारा होगा। इस दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक हम सभी अपने अपने घर में ही रहेंगे। पीएम मोदी गुरूवार रात 8 बजे कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को लेकर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान पीएम मोदी कोरोना बीमारी को विश्वयुद्ध से भी खतरनाक बताते हुए कहा कि इसने पूरे विश्व और मानवजाति को संकट में डाल दिया है। उन्होने कहा कि प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में भी इतने लोग प्रभावित नहीं हुए थे जितने पिछले दो महीने में कोरोना से हुए है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News