‘मोदी के पुतले जलाओ, देश की संपत्ति नहीं’ पढ़िए CAA को लेकर PM ने क्या कुछ कहा

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक रैली संबोधित किया। इस दौरान नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला| दिल्ली की 1731 कॉलोनियों को नियमित किए जाने को लेकर बीजेपी की ओर से आयोजित ‘धन्यवाद रैली’ में पीएम मोदी ने  ‘विविधता में एकता, भारत की विशेषता’ का नारा लगवाकर अपना संबोधन शुरू किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि अगर मोदी पसंद नहीं है, तो मोदी को गाली दो। मोदी के पुतले लगाकर जलाओ। गरीब आटो वालों को क्यों मार रहे हो। गरीबों की झोपड़ी क्यों जला रहे हो। मोदी से नफरत करो, देश से नहीं। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा पुलिस के 33 हजार जवानों ने देश की शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी है, उन्हें क्यों मार रहे हो। दिल्ली की जिस मंडी में आग लगी थी, वहां पुलिस ने जाकर जितने लोगों को हो सके जिंदा निकलने की कोशिश की, उनकी जाति और धर्म के बारे में नहीं पूछा। संकट आता है, तो पुलिस दिन-रात नहीं देखती। सर्दी-बरसात नहीं देखती। देश की संपत्ति मत जलाओ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News