कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

-Priyanka-Chaturvedi-joined-the-Shiv-Sena-after-resigning-from-Congress

नई दिल्ली| महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले नेताओं को पार्टी में तरजीह देने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई हैं| उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की| इस दौरान प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने साथ हुई अभद्रता का जिक्र करते कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा| मैंने सब सोच-समझकर ही शिवसेना से जुड़ने का मन बनाया है| जहां भी पार्टी को मजबूत कर सकती हूं, वहां काम करूंगी|

प्रियंका ने कहा मैं मुंबई में पली बढ़ी हूं| पिछले कुछ दिनों से मुंबई से कट गई थी, लेकिन अब मैं वापस यहां जुड़ना चाहती हूं| मैंने लौटने का मन बनाया तो इस संगठन के अलावा कोई और संगठन ध्यान में नहीं आया|  महिला सम्मान बहुत बड़ा मुद्दा है। मैंने आत्मसम्मान के लिए पार्टी छोड़ी। बदसलूकी से नाराज होकर मैंने कांग्रेस छोड़ी। मैंने सब सोच-समझा और इसके बाद शिवसेना में जुड़ने का फैसला किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News