MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

‘पीएम मोदी हर जगह जाते हैं और दोस्ती का दावा करते हैं, लेकिन…’; प्रियंका गांधी ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर घेरा

Written by:Mini Pandey
Published:
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी रख रहे हैं और रूस से तेल खरीदने पर भी दंड की बात कही।
‘पीएम मोदी हर जगह जाते हैं और दोस्ती का दावा करते हैं, लेकिन…’; प्रियंका गांधी ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर घेरा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा और भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्ती का दावा करते हैं, लेकिन नतीजा यह मिलता है। प्रियंका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत को इन दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना की। उन्होंने इसे बुरे दिनों की शुरुआत बताया। अखिलेश ने कहा कि पिछले 11 साल से सरकार दोस्ती के दावे करती रही, लेकिन अब इसके नतीजे सामने हैं। उन्होंने चिंता जताई कि अगर अर्थव्यवस्था पर ऐसे अड़चनें आएंगी तो देश के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा।

भारत पर टैरिफ लगाने की बात

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जो अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, जो 100 से 175 प्रतिशत तक हो सकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ व्यापार वार्ता जारी रख रहे हैं और रूस से तेल खरीदने पर भी दंड की बात कही।

व्यापारिक रिश्तों पर घोषणा का असर

यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कांग्रेस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के मौके पर दिया। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों पर इस घोषणा का असर पड़ सकता है। प्रियंका और अखिलेश जैसे विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे को उठाकर मोदी सरकार की विदेश नीति और आर्थिक रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं।