MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ईद मिलाद जुलूस के दौरान पाकिस्तान के लगे नारे, उत्तेजक ऑडियो भी बजाए; कर्नाटक में हंगामा

Written by:Mini Pandey
Published:
Last Updated:
शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम यह सत्यापित कर रहे हैं कि वीडियो कहां और कब शूट किया गया।"
ईद मिलाद जुलूस के दौरान पाकिस्तान के लगे नारे, उत्तेजक ऑडियो भी बजाए; कर्नाटक में हंगामा

Madhya Pradesh Police arrests 1100 warrants in three days

कर्नाटक के शिवमोग्गा और विजयपुरा जिलों में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूसों के दौरान विवादास्पद घटनाएं सामने आई हैं। शिवमोग्गा के भद्रवती में एक 12 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं। यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे तरिकेरे रोड पर गांधी सर्कल के पास हुई, जहां जुलूस के दौरान डीजे म्यूजिक पर नाच रहे लोगों के बीच ये नारे सुने गए। पुलिस ने इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच शुरू कर दी है और एक FIR दर्ज की गई है।

शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हम यह सत्यापित कर रहे हैं कि वीडियो कहां और कब शूट किया गया। इसमें कौन-कौन शामिल थे और इसकी सत्यता क्या है। इसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।” पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने में जुटी है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

उत्तेजक ऑडियो चलाए

विजयपुरा में 5 सितंबर को ईद मिलाद के जुलूस के दौरान एक उत्तेजक ऑडियो चलाए जाने का मामला सामने आया। इस ऑडियो में कहा गया, “15 मिनट के लिए पुलिस को हटाओ, हम दिखाएंगे कि असली ताकत किसमें है, फिर हिंदुस्तान बनाकर दिखाएं।” इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमें डीजे वाहन का मालिक, डीजे ऑपरेटर और एक इंस्टाग्राम आईडी शामिल हैं।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग

यह FIR गांधी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जहां से सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करने वाले पुलिस अधिकारी जीके देवकर ने इस मामले को उठाया। दोनों जिलों में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और इन घटनाओं के पीछे की मंशा और जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।