Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का प्रमोशन, बने आईएएस, डीओपीटी के आदेश जारी, देखें लिस्ट

राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय कार्मिक विभाग की बैठक हुई थी, जिसके बाद 16 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करके राजस्थान कैडर अलॉट कर दिया गया है।

राजस्थान में 16 अफसरों को प्रमोशन का तोहफा मिला है। केन्द्र सरकार ने RAS के 16 अफसरों को IAS में प्रमोट किया है। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशिष्ट सहायक का भी नाम शामिल है। इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब राजस्थान कार्मिक विभाग RAS सूची से नाम हटाकर IAS सिविल सूची को तदनुसार अद्यतन करेगा।

दरअसल पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय कार्मिक विभाग की एक बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत और कार्मिक विभाग के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए थे, इसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन को लेकर नामों पर मंथन हुआ था और फिर 16 अधिकारियों के नामों पर सहमति बनी और सूची तैयार की गई । अब इन अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करके राजस्थान कैडर अलॉट कर दिया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

  • 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 अधिकारियों को प्रमोट किया गया है।1998 बैच से जुगल किशोर मीणा, ललित कुमार और डॉ. एसपी सिंह को आईएएस संवर्ग में शामिल किया गया है।
  • 1997 बैच से नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरीफूल यादव, राजेश वर्मा, सुरेशचंद्र, महेन्द्र खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश राजोरिया, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चांदेलिया और डॉ. हरसहाय मीणा का चयन किया गया है।

Promotion Order

Promotion: राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों का प्रमोशन, बने आईएएस, डीओपीटी के आदेश जारी, देखें लिस्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News