Bihar Officers Promotion: 15 अगस्त से पहले बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को तोहफा मिला है। राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने 20 प्रशासनिक सेवा अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में प्रोन्नति दी है। केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय ने सोमवार को प्रोन्नत अधिकारियों की सूची जारी की। बिहार के ये सभी अधिकारी 39वें बैच के हैं। इन अधिकारियों की पहली तैनाती संयुक्त सचिव के रूप में होगी।
जानिए किन अधिकारियों को मिला प्रमोशन
- सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री संतोष कुमार सुमन के आप्त सचिव डॉ नंदलाल आर्य ।
गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के आप्त सचिव राजेश कुमार सिंह ।
कारा निदेशक रजनीश कुमार सिंह। - अपर निदेशक डॉ. राजेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार।
- राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभु शरण।
- राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह।
- अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार, कुमार मंगलम।
- वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह और अतुल कुमार वर्मा ।
गौरतलब है कि साल 2023 में बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल 54 अधिकारियों को IAS में प्रोन्नति दी गई है, इनमें पिछले तीन साल की रिक्तियां भी शामिल हैं। 2020 के लिए 27, 2021 के लिए 24 और 2022 के लिए 9 अधिकारियों को IAS में प्रमोशन के लिए अनुशंसा की गई थी। 2023 के लिए रिक्त पदों को इसी साल भरा गया है।