डेस्क रिपोर्ट। मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में एक ही ट्रेक पर दो ट्रेनों के आ जाने से दोनों आपस में टकरा गई, बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीबन पौने दस बजे दादर पुडुचेरी एक्सप्रेस और गदक एक्सप्रेस के एक ही पटरी पर आ गई। एक दूसरे से टकराते ही जोरदार आवाज ने सबको चौंका दिया, दोनों ट्रेनों के टकराने की आवाज किसी धमाके की तरह दूर तक सुनी गई, हालांकि दोनो ट्रेनों की रफ्तार कम थी इसलिए बड़ी दुर्घटना टल गई। हादसे में पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेनों के डिब्बे आपस में टकराने की वजह से ओवर हेड वायर टूट गया।
यह भी पढ़ें… हनुमान जयंती पर यह उपाय आपको बचा सकते है शनि के प्रकोप से
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हादसे में दोनों ट्रेनो की स्पीड कम थी, जिसकी वजह से जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं है लेकिन वही दोनों ट्रेनों की बोगियों को नुकसान हुआ है, बताया जा था कि पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से निकली थी। वहीं गदक एक्सप्रेस सीएसटी से निकली थी। तकनीकी गड़बड़ी के चलते गदक एक्स्प्रेस ट्रेन का ट्रैक बदला नहीं जा सका था, गदक एक्सप्रेस भी पुडुचेरी एक्सप्रेस की पटरी पर आ गई, जिसके कारण दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे की वजह से फिलहाल लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। रेल्वे का स्टाफ हादसे के बाद तुरंत मौके पर सुधार कार्य करने तैनात हो गया।
