Punjab Election : कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया आरोप, बताई पुरानी बात

Published on -
Arvind Kumar vishwas war

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आने वाले 4 दिन बाद पंजाब (Punjab Election) में मतदान होना शुरू हो जाएंगे। ऐसे में राज्य के विधानसभा चुनाव होने से पहले राजनीतिक गतिविधियां खूब देखने को मिल रही हैं। राजनीतिक पार्टियां इस विधानसभा चुनाव में जोरो-शोरों से अपनी ताकतें झोंक रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस चुनाव से पहले कवि व ‘आप’ के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर आरोप लगाया है कि वह पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे।

यह भी पढ़ें – कार्यवाही करने गए विद्युत अमले पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला

कुमार विश्वास ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि ‘‘जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने बोला था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।’’

यह भी पढ़ें – असम के सीएम को राहुल गांधी से सवाल पूछना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

विश्वास ने आगे बताते हुए कहा कि ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री होंगे।’’

जानकारी के लिए आपको बतादें कि 20 फरवरी से पंजाब (Punjab Election) की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। इस चुनाव में ‘आप’ के प्रमुख केजरीवाल ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई वादे किए हैं। इसमें किसानों को फ्री बिजली, पानी और महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये दिए जाने का भी ऐलान किया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News