Hindi News

Radioactive Devices : देहरादून में सामने आया रेडियोएक्टिव उपकरण का मामला, साइंटिस्ट कर रहे हैं जांच, पढ़ें यह अहम खबर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Radioactive Devices : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने राजपुर सड़क इलाके के ब्रुक एंड वुड्स कॉलोनी से 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इन व्यक्तियों के पास रेडियोएक्टिव पदार्थ और रेडियोग्राफिक कैमरा पाए गए हैं, जिसे लेकर गहरी जांच जारी है।
Radioactive Devices : देहरादून में सामने आया रेडियोएक्टिव उपकरण का मामला, साइंटिस्ट कर रहे हैं जांच, पढ़ें यह अहम खबर

Radioactive Devices : देहरादून में रेडियोएक्टिव उपकरणों के आविष्कार का मामला सामने आया है, जो राजपुर सड़क इलाके के ब्रुक एंड वुड्स कॉलोनी में पुलिस के द्वारा किये गए एक छापे में मिला है। दरअसल इस मामले के संबंध में सरकारी और वैज्ञानिक स्तर पर गहरी जांच जारी कर दी है, वहीं रेडियोएक्टिव पदार्थों के सुरक्षित निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।

मामले की प्रक्रिया:

पुलिस के मुताबिक, जब ब्रुक एंड वुड्स कॉलोनी में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया, तो उन्होंने एक बॉक्स को खोलने का प्रयास किया, जिसमें रेडियोएक्टिव कैमिकल होने की जानकारी मिली। इसके बाद, पुलिस ने सुरक्षा के पूर्वावलोकन के बाद इन्हें हिरासत में ले लिया।

दरअसल अधिकारियों ने इस मामले में प्रतिष्ठित भाभा एटमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों से संपर्क किया है और उनसे जांच में मदद मांगी है। वैज्ञानिकों की सहायता से रेडियोएक्टिव पदार्थों की पहचान और उनकी सुरक्षा की जांच की जा रही है।

मामले की गहराई से की जा रही जांच:

जानकारी के अनुसार इस मामले की गहरी जांच जारी है और इसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। राजपुर सड़क इलाके में इस मामले के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। यह मामला राज्य और केंद्रीय अधिकारियों के लिए गंभीर माना जा रहा है, जबकि लोगों में इसके बारे में बड़े हावभाव के रूप में चर्चा हो रही है।