MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

वोट चोरी पर राहुल गांधी का दावा, “हमारे पास एटम बम, फटेगा तो चुनाव आयोग दिखेगा नहीं, अधिकारियों को चेतावनी”

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
राहुल गांधी का आरोप है कि भारत निर्वाचन आयोग देश में भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट चोरी कराने का काम कर रहा और भाजपा की मदद कर रहा है, उन्होंने कहा कि उनके पास ठोस सबूत है जल्दी ही वो इसका खुलासा करेंगे।
वोट चोरी पर राहुल गांधी का दावा, “हमारे पास एटम बम, फटेगा तो चुनाव आयोग दिखेगा नहीं, अधिकारियों को चेतावनी”

Rahul Gandhi Raebareli

चुनाव आयोग पर वोट चोरी कराने के गंभीर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके पास ठोस सबूत हैं कि चुनाव आयोग ये काम कर रहा है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्दी ही इसका खुलासा होगा, हमारे पास एटम बम है और जब ये फटेगा तो चुनाव आयोग भारत में दिखाई नहीं देगा, उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी चेतावनी दी है।

राहुल गांधी और उनकी पार्टी चुनाव आयोग पर वोट चोरी कराने के आरोप लगातार लगा रही है, कई राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में शिकस्त झेलने के बाद ईवीएम पर दोष मढ़ने वाली कांग्रेस ने इस बार चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चोरी कराने के आरोप लगाये हैं , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार इस पर बयान दे रहे हैं।

राहुल गांधी का दावा, वोट चोरी के 100 प्रतिशत सबूत 

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज संसद परिसर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है। मैं हवा में नहीं कह रहा , मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं। हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। किसके लिए करा रहा है, BJP के लिए करा रहा है। ये प्रमाणित है इसमें कोई संदेह नहीं है।

MP में संदेह था, महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटर बढ़े

राहुल गांधी ने कहा हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह ज्यादा बढ़ा। वहां 1 करोड़ वोटर जोड़े गए, जब हमारा शक बढ़ा तो हमने हकीकत जानने की कोशिश शुरू की, हमें पता था चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई।

6 महीने की जांच में हमें जो मिला वो एटम बम है, अफसरों को चेतावनी 

राहुल गांधी ने कहा कि इस जांच में 6 महीने लगे और जो जांच में हमें जो मिला है वो Atom Bomb है। जब ये फटेगा तो चुनाव आयोग हिंदुस्तान में दिखेगा नहीं।  राहुल ने कहा चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है। आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।