MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

‘यह सिस्टम की ओर से सुनियोजित हत्या’, ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह पर भड़के राहुल गांधी

Written by:Mini Pandey
Published:
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना को बीजेपी के सिस्टम द्वारा सुनियोजित हत्या करार दिया।
‘यह सिस्टम की ओर से सुनियोजित हत्या’, ओडिशा में छात्रा के आत्मदाह पर भड़के राहुल गांधी

ओडिशा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने मंगलवार को बालासोर फकीर मोहन स्वायत्त कॉलेज की एक छात्रा की मौत के विरोध में 17 जुलाई को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। छात्रा ने अपने शिक्षक की ओर से यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह कर लिया था। 20 वर्षीय पीड़िता की भुवनेश्वर एम्स में 60 घंटे के इलाज के बावजूद सोमवार देर रात जलने से मौत हो गई। दास ने इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री, स्थानीय विधायक और सांसद के इस्तीफे की मांग की है।

भक्त चरण दास ने कहा, “हमारी मांग है कि शिक्षा मंत्री, विधायक और सांसद तीनों को इस्तीफा देना चाहिए। उनकी पार्टी को तीनों को निष्कासित करना चाहिए। 17 जुलाई को हमने ओडिशा बंद का आह्वान किया है और सभी वर्गों से इसे समर्थन देने की अपील करते हैं।” उन्होंने बताया कि पीड़िता ने कई मंचों पर शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं पाया। दास ने कहा कि छात्रा ने विधायक और सांसद से भी मदद मांगी थी, लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया,जिसके कारण यह दुखद स्थिति उत्पन्न हुई।

सिस्टम की ओर से सुनियोजित हत्या

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना को बीजेपी के सिस्टम द्वारा सुनियोजित हत्या करार दिया। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “ओडिशा में न्याय के लिए लड़ने वाली एक बेटी की मौत बीजेपी के सिस्टम की ओर से की गई हत्या से कम नहीं है। उस बहादुर छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया और बार-बार अपमानित किया गया।” उन्होंने बीजेपी पर पीड़िता की रक्षा करने में विफल रहने और आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

लंबे समय तक यौन उत्पीड़न

20 वर्षीय छात्रा ने अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष की ओर से लंबे समय तक यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद आत्मदाह कर लिया। उसने प्रिंसिपल और अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह घटना फकीर मोहन कॉलेज में हुई। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा, “यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम की ओर से सुनियोजित हत्या है। देश को चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और न्याय चाहिए।”