Fri, Dec 26, 2025

6-7 साल का युवा, एकलव्य का अंगूठा, तपस्या, सावरकर पर फंस गए राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार

Written by:Atul Saxena
Published:
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नया ज्ञान प्राप्त हुआ है 6-7 का युवा होता है और तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना होता है, इसी तपस्या के कारण हमारे ऋषि मुनियों ने भारत का मान बढ़ाया है।
6-7 साल का युवा, एकलव्य का अंगूठा, तपस्या, सावरकर पर फंस गए राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार

Rahul Gandhi said in Parliament: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज संविधान पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा, राहुल आज संविधान के साथ मनु स्मृति भी लेकर पहुंचे और कहा आज लड़ाई इन दो के बीच है, इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर पर हमला किया, एकलव्य की कहानी सुने तपस्या का अर्थ बताया लेकिन हमेशा की तरह राहुल यहाँ कुछ ऐसे बातें बोल गए कि सदन में ठहाके गूंजने लगे, फिर भाजपा नेताओं ने जमकर उनपर तंज कसा।

राहुल गांधी हमेशा की तरह आज भीआक्रामक दिखाई दिए लेकिन शब्दों का चयन और सही बात की जानकारी के अभाव में गलत बातों का उल्लेख करना उनके लिए ही भारी पड़ गया, राहुल गांधी ने हमेशा की तरह संविधान ख़त्म करने की बात की, संविधान को दिखाया।

द्रोणाचार्य ने काटा एकलव्य का अंगूठा, कहानी सुनते ही सदन ने लगे ठहाके 

उन्होंने द्रोणाचार्य और एकलव्य की कहानी का उदाहरण देते हुए सरकार पर युवाओं का अंगूठा काटने की आरोप लगाने की कोशिश की लेकिन उसमें वे उलटे ही फंस गए, राहुल बोले हजारों साल पहले 6-7 साल का युवा, उन्होंने इसे रिपीट भी किया लेकिन उनके पीछे बैठे चरणजीत चन्नी, कुमारी शैलजा जैसे सांसद चुपचाप सुनते रहे तब सामने से सत्ता पक्ष से आवाज आई 6-7 का बच्चा होता है तब राहुल गांधी ने कहा का बच्चा बच्चा, राहुल गांधी ने फिर कहा कि जब द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा, फिर सदन में आवाज गूंजी द्रोणाचार्य ने अंगूठा नहीं काटा था , सदन में ठहाके गूंजने लगे।

6-7 का युवा और तपस्या से शरीर में आती है गर्मी 

राहुल गांधी ने आज तपस्या का मतलब भी समझाया, उन्होंने कहा तपस्या का मतलब होता है शरीर में गर्मी पैदा करना ताप मतलब गर्मी, तपस्या की नई परिभाषा सुनकर सदन में सत्ता पक्ष में बैठे लोग हंसने लगे, सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज नया ज्ञान प्राप्त हुआ है 6-7 का युवा होता है और तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना होता है, इसी तपस्या के कारण हमारे ऋषि मुनियों ने भारत का मान बढ़ाया है।

सावरकर पर निशाना, BJP ने किया पलटवार, इंदिरा की चिट्ठी दिखाई  

राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर भी हमला किया, उन्होंने कहा मैंने दादी इंदिरा गांधी से एक बार सावरकर के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था गांधी जी जेल गए, नेहरु जी जेल गए लेकिन सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर माफ़ी मांग ली थी इसलिए वे जेल नहीं गए, भाजपा ने इसपर पलटवार करते हुए इंदिरा गांधी द्वारा सावरकर को रिमार्केबल सन ऑफ़ इंडिया कही गई बात प्रमाण के साथ बता दी, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने X पर इंदिरा  गांधी का वो पत्र भी पोस्ट किया और राहुल गांधी पर संसद में झूठ बोलने के आरोप लगाये।