महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर होंगे राहुल नार्वेकर, समर्थन में पड़े 164 वोट

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में चली सियासी उठापटक के बाद आज शक्ति परिक्षण से गुजर रही एकनाथ सरकार ने इस कड़ी में पहली बाजी मार ली है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। उन्होंने एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी। विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जबकि राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए। राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का आसन संभाल लिया है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj