रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी की सरकार को चेतावनी

Published on -

नई दिल्‍ली, डेस्क रिपोर्ट। आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा ( railway exam) प्रक्रिया (RRB-NTPC) और परिणामों के खिलाफ बिहार और उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण की खबरें भी आ रही है। इस ख़बर के आते ही सरकार पर सबसे पहला हमला बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramanian Swamy) ने किया है।

यहां भी देखें- Jabalpur news: आपराधिक प्रवृत्ति वाले वकीलों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्यवाही

उन्होंने कहा केंद्र सरकार को इस मामले पर अपना रुख साफ करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो परिणाम गलत होगे। सुब्रमण्यम स्वामी ने (Subramanian Swamy) कहा हैं कि अलग-अलग तरह की बातें बनने लगी हैं। ऐसा भी फैलाया जा रहा है कि मोदी सरकार का प्‍लान रेलवे के निजीकरण का है। भर्ती परीक्षाओं को रद्द (recruitment exams cancellation) करने के साथ इसे जोड़ा जा रहा है।

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी की सरकार को चेतावनी

 

यहां भी देखें- Morena news: हत्या के मामले में डीएसपी व उसकी पत्नी पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित  

रेलवे रिक्रूटमेंट को लेकर सुब्रमण्‍यम स्वामी के अलावा पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी सरकार से सवाल जवाब कर चुके हैं। उन्‍होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘देश में आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। स्थिति विकराल होती जा रही है। इससे मुंह मोड़ना कपास से आग ढकने जैसा है।’

यहां भी देखें- MP News: राज्य शासन ने कुलपति को हटाया, विश्वविद्यालय में धारा 44 लागू, इस्तीफा भी वायरल

वही वरुण गांधी के बाद सुब्रमण्यम स्‍वामी ने ट्वीट कर सरकार को आईना दिखाते हुए लिखा-‘बात फैलाई जा रही है या इधर-उधर हो रही है कि अब मोदी सरकार रेलवे का निजीकरण करने की योजना बना रही है। इसे राज्यों में रोजगार भर्ती परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने के साथ जोड़ा जा रहा है। मैं सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करने की चेतावनी देता हूं अन्यथा युवाओं का उपद्रव होना ही है।’

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)-एनटीपीसी परीक्षा के नियमों और परिणाम को लेकर विरोध के बीच इन दोनों नेताओं के बयान सामने आए हैं। 


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News