MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Train Name : रेलवे ऐसे तय करता है ट्रेन का नाम! एक ही नाम से चलती है कई ट्रेन

Written by:Ayushi Jain
Published:
Train Name : रेलवे ऐसे तय करता है ट्रेन का नाम! एक ही नाम से चलती है कई ट्रेन

Train Name : भारतीय ट्रेन में लाखों लोग सफर करते हैं। खास बात यह है कि भारत एक ऐसा देश है जहां 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद हैं और कई हजार ट्रेन है जिसमें यात्री सफर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे द्वारा ट्रेन का नाम कैसे तय किया जाता है, नहीं जानते होंगे तो आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि जिस ट्रेन में आप सफर करते हैं, उस ट्रेन का नाम कैसे तय किया जाता है और लोग इसे कैसे जानते हैं, तो चलिए जानते हैं विस्तार से –

7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद 

आपको बता दें, भारत में अभी 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन मौजूद है। वहीं 13452 पैसेंजर ट्रेन है जो दिल्ली से चलती है। इन ट्रेन में प्रतिदिन हजारों नहीं लाखों यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा रेलवे के पास अभी 9000 से ज्यादा माल गाड़ी भी मौजूद है। ऐसे में भारतीय रेलवे के पास कुल मिलाकर 12593 ट्रेन मौजूद है। इन सभी का नाम रेलवे ने तय किया हुआ है। चलिए जानते हैं कैसे रेलवे उन सभी ट्रेनों का नाम रखती है और किस आधार पर यह नाम रखे जाते हैं।

किसी भी ट्रेन का नाम रखने के लिए रेलवे तीन चीजों का खास ध्यान रखता है। जिसमें राजधानी स्थान और लोकेशन शामिल होती है। इन तीनों चीजों को मिलाकर ही भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन का नाम रखा जाता है। ऐसे में अगर राजधानी एक्सप्रेस को देखें तो इसका नाम राजधानी इस वजह से रखा गया है, क्योंकि यह ट्रेन भारत की राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्य पर चलती है। वहीं इस ट्रेन की रफ्तार भी तेज होती है। इसलिए इसका नाम राजधानी एक्सप्रेस रखा जाता है।

इसके अलावा रेलवे कुछ ट्रेन का नाम जगह के हिसाब से रखती है। जैसे कामाख्या कटरा यह ट्रेन वैष्णो देवी के दर्शन के लिए चलाई गई है। यह सीधा कामाख्या से कटरा तक सफर करती है। ऐसे में इसका नाम भी जगह के हिसाब से ही तय किया गया है। इसके अलावा बात करें लोकेशन की तो कुछ ट्रेनों का नाम लोकेशन के हिसाब से भी रखा जाता है।

जैसे ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस चारमीनार एक्सप्रेस या रणथंबोर एक्सप्रेस ऐसी कई सारी ट्रेन है। जिन्हें लोकेशन के हिसाब से नाम दिया जाता है। इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ट्रेन का नाम तय करती है और उसे पैसेंजर्स के लिए शुरू करती है। इतना ही नहीं एक नाम की कई ट्रेनें भी है, अब ऐसा क्यों है तो आपको बता दें जैसे राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और बिहार से जुड़ी क्रांति के अलावा कई ट्रेनें मौजूद हैं, जो कई राज्यों में चलती है जिनके नाम एक जैसे होते हैं।