Mon, Dec 29, 2025

Transfer 2022: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
Transfer 2022: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 201 अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। सियासी हलचल के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर 201 आर एस अधिकारियों और कई उपखंड अधिकारी के तबादले किए हैं। इनमें 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को दशहरे के मौके पर आरएएस में प्रोमोशन कर पदस्थापन किया है।खबर है कि यह तबादले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की सिफारिश पर किए हैं।

यह भी पढ़े..MP Weather: कई सिस्टम एक्टिव, 3 दिन बारिश के आसार, 15 जिलों में भारी बारिश-7 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

जिन प्रमुख अधिकारियों के तबादले या नए पदस्थापन किए गए हैं इनमें अल्पा चौधरी को जयपुर में राज्य सूचना निदेशालय का अतिरिक्त निदेशक, राजेंद्र कुमार वर्मा को जयपुर नगर निगम हैरिटेज का अतिरिक्त आयुक्त, बाल मुकुंद असावा को उदयपुर आबकारी विभाग का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।

किशोर कुमार को परिवहन विभाग जयपुर का अतिरिक्त आयुक्त, केसर लाल मीणा को जयपुर के कॉलेज शिक्षा का अतिरिक्त आयुक्त, मूलचंद को जयपुर के कृषि एवं पंचायती राज विभाग का संयुक्त शासन सचिव, सुखबीर सैनी को जयपुर के पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े..SSC 2022: 20000 पदों पर निकली है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें Apply, जानें आयु-पात्रता और नियम

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में एक बार मंत्रियों को पसंदीदा अफसर मिले हैं। मंत्री शकुंतला रावत के विशिष्ट सहायक लालराम गुगरवाल, अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का निजी सचिव, राजेंद्र सिंह- अतिरिक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है। राजेंद्र कुमार वर्मा- अति. आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज नियुक्त किया गया है।

इन अफसरों का हुआ तबादला

  • लालाराम अग्रवाल विशिष्ट सहायक मंत्री उद्योग राजकीय उपक्रम देवस्थान विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, राजेंद्र कुमार वर्मा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, अल्फा चौधरी अतिरिक्त निदेशक राज्य राजस्व आसूचना निदेशक जयपुर, मुकुंद वसावा अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, किशोर कुमार अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, केसर लाल मीणा आ.युक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, मूलचंद संयुक्त शासन सचिव कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, सुखबीर सैनी अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर में लगाया गया है।
  •  राजेश वर्मा अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त सचिव पंजीयन विभाग जयपुर , बृजेश कुमार चांदोलिया सचिव खाद्य बोर्ड जयपुर , विवेक कुमार संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, पूनम प्रसाद सागर संयुक्त सचिव उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर, नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम समन्वयक सीजीएम पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी नागौर, परशुराम धानका अध्यक्ष जिला कलेक्टर महोदय जिला मजिस्ट्रेट दौसा, गौरव चतुर्वेदी अतिरिक्त निदेशक आई इसी क्रम परियोजना निदेशक एनएचएम राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह कविया संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर , सुनील भाटी कार्यकारी निदेशक राजस्थान स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर , पंकज कुमार ओझा रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण जयपुर , वीरेंद्र सिंह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर , कविता पाठक निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर , कमला अलारिया जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कुचामन नागौर , प्रियंका जोधावत अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर , अनिल कुमार पालीवाल अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एस एम एस एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर में लगाया गया है।