Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस और पंजाब, पाकिस्तान की सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में कहीं बारिश और तेज हवा तो कहीं तापमान के बढ़ने से गर्मी सता रही है। राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार-गुरूवार को राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी की संभावना है। इसके लिए 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।वही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है और आने वाले दिनों पारा बढ़ने की संभावना है।
आज 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को अजमेर संभाग (अजमेर, टोंक, नागौर), जयपुर संभाग (जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, अलवर), भरतपुर संभाग (सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर), बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।इन सभी जिलों में 16 से लेकर 64 मिमी तक बारिश होने के भी आसार हैं।19अप्रैल को 13 जिलों तो 20 अप्रैल को इस सिस्टम का असर पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और सीकर जिले में देखने को मिलेगा। आगामी 24 घंटों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।
20 अप्रैल को भी बारिश-तेज हवा का असर
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश और तेज हवा का असर देखने को मिल सकता है। 20 अप्रेल को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद फिर से मेघगर्जना जैसी गतिविधियां होंगी। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, वही गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे।शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
गंगानगर , हिंदूमलकोट, मिर्जेवाला, करनपुर, सादुलपुर, रायसिंह नगर, गजसिंहपुर, जैतसर, अनूपगढ़ समेत कई जगहों पर एक से लेकर 19MM तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बरसात 19MM बरसात सूरतगढ़ में हुई। इधर हनुमानगढ़ में 9, पीलीबंगा में 9, संगरिया में 3 और पल्लू में 2MM बारिश हुई। बीकानेर के खाजूवाला, नोखा में 4-4, छतरगढ़-पूंगल में 3-3 जबकि चूरू के सरदार शहर में 3MM बरसात हुई।