Rajasthan Weather : राजस्थान में एक हफ्ते मानसून सक्रिय रहने के चलते बारिश का दौर जारी रहेगा। आगामी घंटों में अजमेर, बीकानेर व जोधपुर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।आज शनिवार को राजस्थान के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।इधर, भारी बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया है और डैम के गेट भी खोल दिए गए है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज शनिवार जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, चितौड़गढ़, राजसमेंद, उदयपुर, झुंझुनू, सीकर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिले में मध्यम वर्षा होने की संभावना है। बाड़मेर और जैसलमेर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो जालोर, बूंदी, कोटा, पाली, अजमेर सहित कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है 4 से 6 अगस्त के बीट कोटा, बाड़मेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, व बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
4-5 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
- अगले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा। झारखंड के उपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है और 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इस कम दबाव के असर से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां में तेजी आएगी।
- खास करके कोटा उदयपुर संभाग में 3 व 4 अगस्त भारी बारिश तो 4-5 अगस्त को दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 4 से 6 अगस्त के दौरान जयपुर, बाड़मेर अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है।