Rajasthan Weather : आज से तीन दिन प्रदेश में लू का असर तेज रहेगा और रातें भी गर्म रहेंगी। आज 19 जिलों में हीटवेव का रेड ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। लोगों के आग्रह किया कि वे भीषण लू के दौरान घरों से बाहर ना निकलें।
मौसम विभाग के मुताबिक, हीटवेव व उष्णरात्रि का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है। 10-11 अप्रैल से नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी, हल्की बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।

आज 19 जिलों में लू का अलर्ट
- बाड़मेर में भीषण लू का रेड अलर्ट
- चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर में लू का ऑरेंज अलर्ट ।
- अजमेर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक, नागौर, पाली, गंगानगर, जालौर और चूरू में भी हीट वेव का अलर्ट ।
पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल
- वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री (सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर )है।
- सोमवार को अति ऊष्ण लहर/ ऊष्ण लहर / गर्म रात्रि दर्ज की गई ।
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर मे 45.6 डिग्री सेल्सियस औसत से 6.8 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया ।
- सर्वाधिक निन्म्तम तापमान बाड़मेर मे 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 11 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
अपडेट: 8 अप्रैल
🔷राज्य मे जारी तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री आगामी 48 घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है। 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी, हल्की बारिश होने से तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 8, 2025