Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। अगले 24 घंटे में जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।ठंड और कोहरे का असर भी बरकरार रहेगा।आज 28 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में आसमान साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 29 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभागों के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है हालांकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। 30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की आशंका है लेकिन फरवरी के पहले सप्ताह तक ठंड का असर बरकरार रहेगा।

फरवरी में फिर बदलेगा मौसम
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवाओं से राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट तो पश्चिमी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है। फरवरी के पहले सप्ताह के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा ।पूर्वी राजस्थान में कही कही पर शीत लहर से अति शीत लहर दर्ज की गई ।राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/IMDJaipur/status/1883811143648751854