- 23 दिसंबर से बदलेगा राजस्थान का मौसम
- प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश के आसार
- तापमान के गिरते ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिसंबर अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बादल छाएंगे और बारिश ओले की स्थिति बनेगी। इस दौरान तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा और ठिठुरन बढ़ेगी।
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके असर से 23-24 दिसंबर को उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना । 25-28 दिसंबर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दक्षिण पूर्वी राजस्थान हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या कहीं कहीं मावठे के आसार है।
25 दिसंबर के बाद राजस्थान में बादल-बारिश, गिर सकते है ओले
राजस्थान मौसम विभाग की मानें 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।जालौर और शेखावटी में भी मौसम बदला रहेगा। इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी और सर्दी बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
इन शहरों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि आज रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू और झुंझुनू में बर्फीली हवाएं चलेगी और ठंड का असर तेज रहेगा। आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है।अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन शहरों में विजिबिलिटी कम रहेगी। लोगों को सड़क पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है।