Sat, Dec 27, 2025

रामलला दर्शन के बाद अब कर सकेंगे गांवों की भी सैर, शुरू हुआ अनोखा ग्रामीण पर्यटन

Written by:Ronak Namdev
Published:
राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले लाखों भक्त अब अयोध्या के गांवों में भी कर सकेंगे ठहराव। यूपी सरकार ने शुरू की फार्म स्टे और होम स्टे योजना, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और पर्यटकों को भी खास अनुभव मिलेगा।
रामलला दर्शन के बाद अब कर सकेंगे गांवों की भी सैर, शुरू हुआ अनोखा ग्रामीण पर्यटन

अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को नया विस्तार मिला है। अब रामलला के दर्शन के बाद पर्यटक गांवों की ओर रुख करेंगे। यूपी सरकार ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले की 5 ग्राम पंचायतों को चुना है, जहां फार्म स्टे और होम स्टे की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, बल्कि ग्रामीणों को रोजगार और किसानों को सीधी आमदनी भी होगी।

योगी सरकार अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन का भी हब बनाना चाहती है। इसी मकसद से ‘गांव चलो’ की तर्ज पर अब अयोध्या में होम स्टे और फार्म स्टे मॉडल शुरू किया गया है। इसमें पर्यटक गांव में रहकर खेती-बाड़ी, देसी खानपान, पशुपालन और लोक संस्कृति का अनुभव ले सकेंगे।

पहले यह मॉडल हो चुका है सक्सेसफुल

यह मॉडल महाराष्ट्र, गुजरात और केरल जैसे राज्यों में पहले से सफल रहा है और अब यूपी में भी इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के जरिए ग्रामीण परिवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे पर्यटकों को ठहरने, भोजन और स्थानीय अनुभव देने में सक्षम हों। यह न केवल पर्यटन को नया चेहरा देगा बल्कि गांवों में आत्मनिर्भरता और विकास की नई राह भी खोलेगा। अयोध्या में पर्यटन विभाग ने पांच गांवों को इस योजना के लिए चुना है, अबनपुर सरोहा, गौरागयासपुर, रामपुरवा, सेरवाघाट और नगवाडीह। ये गांव अलग-अलग विकासखंडों से चुने गए हैं, जिससे जिले भर में समान रूप से योजना का विस्तार हो सके। इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जैसे साफ-सुथरे कमरे, देसी भोजन, कृषि भ्रमण, मिट्टी के बर्तन बनाना, पशु देखभाल आदि गतिविधियां।

पर्यटकों को मिलेगा विशेष अनुभव

पर्यटक यहां रुककर गांव की असली ज़िंदगी को करीब से देख सकेंगे, जिससे उन्हें शहरी भागदौड़ से एक सुकून भरा ब्रेक मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों के लिए भी ये एक शानदार मौका है अपनी जीवनशैली और संस्कृति को दिखाने का, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा। खास बात यह है कि इन सभी प्रयासों से युवा पीढ़ी को भी गांव में रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे शहरों की ओर पलायन से बचेंगे। भारत कृषि प्रधान देश है और किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ग्रामीण पर्यटन इसी दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। फार्म स्टे की मदद से किसान अब सिर्फ फसल बेचने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वे पर्यटकों को खेती से जुड़ी गतिविधियों जैसे बुआई, कटाई, सब्जी तोड़ना या हल चलाना जैसे अनुभव देकर आमदनी कमा सकेंगे।