Rapido driver send creepy messages to the girl : आजकल कहीं आने जाने के लिए ऑनलाइन कैब या बाइक बुकिंग का बहुत इस्तेमाल होता है। ये एक बेहतर विकल्प है कहीं भी किसी भी समय आने के लिए। कैब या बाइक राइड को लेकर कंपनियां आश्वासन देती हैं कि उनके ड्राइवर्स बेहतरीन ट्रेनिंग प्राप्त और व्यवहार कुशल हैं। लेकिन ऐसे वाकये भी कम नहीं जब ड्राइवर्स ने सवारियों के साथ बदसलूकी की हो। खासकर महिला यात्रियों के अनुभव इस मामले में ज्यादा खराब हैं। कई बार महिलाओं के साथ अशालीन व्यवहार, बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं।
हाल ही में ऐसा ही एक वाकया हुआ। इसे लेकर एक लड़की ने ट्विटर अकाउंट पर स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। दरअसल इस लड़की ने रैपिडो बाइक बुक की थी और बाइक के कैप्टन (ड्राइवर) के साथ वाट्सअप से अपनी लोकेशन शेयर की थी। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे बाइक ड्राइवर ने लड़की को मैसेज किया। उसने पहले मैसेज में लिखा ‘हैलो…सो गये ?’ फिर वो लिखता है ‘सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देखकर और वॉइस की वजह से आया था’ ‘अदरवाइस बहुत दूर था बिल्कुल नहीं आता मैं।’ ड्राइवर यहीं पर नहीं रूका, आखिर में उसने मैसेज किया ‘और हां एक बात और..भैया वैया नहीं हूं।’ इन मैसेज के स्क्रीन शॉट ट्विटर पर ‘husnpari’ नाम के अकाउंट से शेयर किए गए हैं। इसके साथ Rapido को टैग भी किया है और खूब खरी खरी सुनाई है।
ये पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। आखिर रैपिडो ने भी इसे लेकर माफी मांगी। ट्वीट पर जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि ‘कैप्टन में प्रोफेशनलिज्म की कमी है, ये निराशाजनक है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं। हम इसपर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करेंगे।’ इसी के साथ लड़की से उसका मोबाइल नंबर और राइड आईडी शेयर करने को कहा है। भले ही रैपिडो ने इसपर माफी मांग ली हो लेकिन घटना को लेकर लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा। खासकर लड़कियां इस घटना को लेकर बहुत आक्रोश में हैं। एक यूजर ने इसपर कमेंट करले हुए लिखा है ‘अब रैपिडो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है’ तो दूसरा लिख रहा है ‘ये बहुत निराशाजनक है।’ लोग इसके बायकॉट की बात भी कर रहे हैं। देखना होगा कि रैपिडो उस ड्राइवर को लेकर क्या कार्रवाई करता है और वो और दूसरी कंपनियां भी इस घटना से आगे कोई सबक लेते हुए अपनी सर्विस में सुधार करती है या नहीं।
shared my location with a captain at @rapidobikeapp and this is what i get???? FUCK YOUR APP FUCK YOUR MEN FUCK MEN pic.twitter.com/EHLqd7lpt5
— husnpari (@behurababe) March 12, 2023