आज घटेगी दुर्लभ खगोलीय घटना, बृहस्पति और शुक्र दिखेंगे एक साथ
Jupiter and Venus will appear together : आज एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। 2 मार्च को बृहस्पति और शुक्र (Jupiter and Venus) एक साथ दिखेंगे। इन दो चमकीले ग्रहों को एक साथ देखना अद्भुत होगा। इसके बाद ऐसा दृश्य देखने के लिए करीब ढाई साल का इंतजार करना पड़ेगा। खास बात ये कि इसे बिना टेलीस्कोप के भी देखा जा सकता है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसरिका सारिका घारू ने बताया कि आज बृहस्पति से शुक्र के मिलन की घड़ी आ गई है। गुरूवार को सूर्यास्त के ठीक बाद पश्चिम आकाश में सौर परिवार के सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति की सबसे चमकते ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी दिखने जा रही है। खगोलविज्ञान में इस घटना को कंजक्शन ऑफ वीनस एंड ज्यूपिटर कहते हैं। सारिका ने बताया कि सूर्य की परिक्रमा करते कि पिंडों को पृथ्वी से देखने पर कई बार इस प्रकार का कोण बनता है जिससे लगता है कि वे आपस में जोड़ी बना रहे हों, जबकि इनकी आपस में दूरी करोड़ों किलोमीटर की रहती है।
वीनस की पृथ्वी से दूरी 20 करोड़ 39 लाख 90 हजार किलोमीटर होगी तो जुपिटर की दूरी 86 करोड़ 45 लाख 21 हजार किलोमीटर रहेगी।इसमें वीनस माइनस 4 मैग्नीट्यूड से अधिक चमकदार दिखेगा और ज्यूपिटर माइनस 2.1 चमक के साथ इससे जोड़ी बना रहा होगा। सारिका घारू ने बताया कि जोड़ी बनाते इन ग्रहों को बिना टेलीस्कोप की मदद से भी देखा जा सकेगा। अगर आपके पास सामान्य टेलीस्कोप है तो ज्यूपिटर के दिखने वाले चार मून को भी देख पाएंगे। इसके बाद ऐसा संयोग 12 अगस्त 2025 को बनेगा।