Ration Card : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट, मिलेगा अतिरिक्त राशन का लाभ, इनके लिए बंद होगी सुविधा

Kashish Trivedi
Published on -
Ration card

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लाखों राशन कार्ड धारकों (Ration card holders)  के लिए बड़ी खबर है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सहायता देने के लिए सरकारी दुकानों से उन्हें सहूलियत दर पर अनाज का वितरण किया जाता है। जिसके तहत 2 किलो की दर से गेहूं और 3 किलो के हिसाब से चावल हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं सरकार द्वारा लगातार हितग्राहियों से राशन कार्ड (ration card) के तहत योजना का लाभ लेने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। जिस पर अब राज्य शासन द्वारा सख्ती बरतने की तैयारी की गई है।

वैसे राशन कार्ड धारक जो योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं उनके राशन कार्ड को निरस्त किया जा सकता है। दरअसल हितग्राही द्वारा राशन योजना का लाभ नहीं लेने पर उनके हिस्से के अनाज बच जाते हैं। जिनकी बिक्री बाहर होती है, वही जरूरतमंदों के हिस्से का अनाज खुले बाजार में बेचने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे में दुकानदारों पर कालाबाजारी के साथ ही उनके लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi