MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर, 31 दिसंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना लाभ मिलना हो जाएगा बंद, ब्लॉक हो जाएगा कार्ड!

Written by:Pooja Khodani
Published:
देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर, 31 दिसंबर से पहले पूरा कर लें ये काम, वरना लाभ मिलना हो जाएगा बंद, ब्लॉक हो जाएगा कार्ड!

Ration Card E-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अबतक ईकेवायसी नहीं करवाई है तो फटाफट करवा लें, अन्यथा जनवरी 2025 से राशन का लाभ मिलना बंद हो जाएगा, राशन कार्ड को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा।बता दे कि प्रदेश में राशन कार्ड में दर्ज कुल लाभार्थियों की संख्या 71,52,662 है।

दरअसल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है।ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।यदि धारक 31 दिसंबर 2024 तक अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाते है तो राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

ऐसे करें eKYC

  • विभाग ने ई-केवाईसी पीडीएस एचपी एप (एंडरॉयड मोबाइल एप्लिकेशन) भी लांच किया है। उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके घर बैठे ही अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
  • देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
  •  उपभोक्ता पारदर्शिता पोर्टल https://epds.hp.gov.in पर जा कर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर भी ई-केवाईसी  कर सकते हैं।