Ravan Dahan 2024 : आज दिल्ली समेत पूरे देशभर में दशहरा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाने वाला यह त्योहार लोग रावण दहन करके मनाते हैं। नवरात्रि खत्म होने के बाद श्रद्धालु इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने इसी दिन रावण का वध किया था, तब से लेकर रावण दहन की परंपरा चली आ रही है। नवरात्रि खत्म होने के ठीक एक दिन बाद दशानन को जलाकर लोग दशहरा मनाते हैं।
इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है। कारीगरों द्वारा ऊंचे-ऊंचे रावण के पुतले बनाए जाते हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर रावण दहन किया जाता है।
रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का जलाया गया पुतला
इस साल भी लाल किला में स्थित माधव पार्क में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला जलाया गया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां मौजूद रहे। सबसे पहले उन्होंने रामलीला मंच पर पहुंचकर भगवान श्री राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकारों के माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद फिर रावण को तीरमार कर उनका पुतला जलाया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। बता दें कि आज के दिन अमूमन सभी जगह रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसे लेकर बच्चों और युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिलता है। कई स्थानों पर रावण दहन करने के बाद डीजे की धून में जमकर ठूमके भी लगाएं जाते हैं। साथ ही आतिशबाजी भी की जाती है।
#WATCH | Delhi: ‘Ravan Dahan’ being performed at Madhav Das Park, Red Fort in the presence of President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi
(Source: DD News) pic.twitter.com/IMeqyHhJlK
— ANI (@ANI) October 12, 2024
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लाल किला में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थे। पार्किंग क्षेत्र में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिल रहा था, जिनके पास VIP पास था। इसके अलावा, यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि रावण दहन के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम का आयोजन श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा किया गया था। रावण दहन से पहले यहां पर श्री राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन भी किया गया।
राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
मंच से द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि दुर्गा पूजा के इस खास अवसर पर भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं।
President Droupadi Murmu attended Dussehra celebrations at Red Fort in New Delhi. pic.twitter.com/zCIUNQks6a
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 12, 2024
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल एक्स पर लिखा कि वह कामना करते हैं कि प्रभु श्री राम और मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी के जीवन में खुशहाली आए। साथ ही वह जीवन के हर एक पड़ाव पर जीत हासिल करें।
Took part in the Vijaya Dashami programme in Delhi. Our capital is known for its wonderful Ramlila traditions. They are vibrant celebrations of faith, culture and traditions. pic.twitter.com/OfxizkzD3B
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2024
लालकिला ग्राउंड में पहुंचें अभिनेता
दशहरे के खास मौके पर दिल्ली के लवकुश रामलीला मैदान में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़े-बड़े फिल्मी सितारे पहुंचे। जिनमें एक्टर अजय देवगन, फिल्म प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी और एक्ट्रेस करीना कपूर शामिल थी। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा पुतला दहन किया गया। लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली। यातायात सुविधा को बिना बाधित किए हुए बहुत सारे रूट डायवर्ट कर दिए गए थे, ताकि आवागमन में कोई समस्या ना हो सके। इसके लिए पहले से ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई थी।