2000 rupees note news : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की लोगों से अपील, जल्दबाजी न करें, संयम रखें…

2000 rupees note news

2000 rupees note news : 2000 के नोटों का चलन बंद करने के बाद लोगों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई है। कई लोग नोटों को बदलने के लिए हड़बड़ाहट कर रहे हैं तो कई लोग ज्यादा नोट होने की वजह से परेशान है। क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1 दिन में सिर्फ कुछ नोटों को बदलने के लिए कहा गया था। ऐसे में जिनके पास ज्यादा नोट है वह परेशान हो रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही जनता से भी अपील की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बयान देते हुए कहा कि सभी बैंक 2000 के नोट बदलने के लिए तैयार है। बैंकों को सभी तरह की जरुरी व्यवस्थाओं को उपलब्ध करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए है। अभी सभी जनता के पास 4 महीने का वक्त है। 4 महीनों तक दो हजार के नोट बदलवाए जा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जल्दबाजी ना करें। संयम रख कर काम करें। अभी वक्त है इसलिए हड़बड़ी न दिखाए और आराम से नोट बदले।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।