RBI ने दो बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए खाते में जमा पैसों के बारे में फैसला

Atul Saxena
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय रिजर्व बैंक ने दो और बैंकों पर प्रतिबंध (RBI Imposed Restrictions on Two  Bank) लगा दिया है। आरबीआई ने बैंक पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के साथ खाताधारक को उसका जमा पैसा निकालने की लिमिट तय कर दी है।

RBI ने उत्तर प्रदेश के दो बैंकों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी (RBI imposed restrictions on two banks of UP) किये हैं। ये बैंक हैं लखनऊ शहरी सहकारी बैंक और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर। भारतीय रिजर्व बैंक ने इन दोनों बैंकों पर 6 महीने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। RBI ने बैंकों पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगाया है।

ये भी पढ़ें – Share Market में तेजी का दौर, हरे निशान पर बाजार, देखें Sensex , Nifty का हाल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के आदेश के मुताबिक इन दोनों बैंकों के खाताधारक अपना पूरा पैसा नहीं निकाल सकेंगे। बैंक भी आरबीआई की अनुमति के बिना किसी तरह का लोन ले सकता है और ना दे सकता है। RBI ने बैंकों को नए निवेश पर भी रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चमका, चांदी भड़की, बाजार में बड़ी तेजी

RBI ने इन दोनों बैंकों के खाताधारकों के लिए जमा राशि निकालने की अलग अलग लिमिट तय की है। लखनऊ शहरी सहकारी बैंक के खाताधारक अधिकतम 30,000/- रुपये निकाल सकेंगे और शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड सीतापुर  खाताधारक अधिकतम 50,000/- रुपये ही निकाल सकेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News