भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों मलयाली अभिनेत्री रजनी चांडी (Malayali actress Rajni Chandy) का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) हो रहा है, जो अपनी ग्लैमरस के लिए सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि 69 वर्ष की रजनी चांडी (Rajni Chandy) ग्लैमरस कपड़ों (Glamorous clothes) में नजर आ रही है, जिसके चलते उनकी फोटो को वायरल किया जा रहा है। जिनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ‘सेक्सी’ कहकर ट्रोल किया जा रहा है।
ग्लैमरस कपड़ों में कराया फोटोशूट
रजनी चांडी (Rajni Chandy) एक मलयाली अभिनेत्री (Malayali actress) है, जो हाउसवाइफ से अभिनेत्री बनी (Housewife-turned actress) है। जिन्हें अक्सर साड़ियों में देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने ग्लैमरस कपड़ों में फोटोशूट (Photoshoot in glamorous clothes) कराया है। जिसमें वह जींस, शॉर्ट डेनिम, जंपशूट और लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही है। दक्षिण भारत (South india) में आमतौर पर महिलाएं साड़ी और लंबी स्कर्ट (Long skirts) ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अभिनेत्री रजनी चांडी (Actress Rajni Chandy) ग्लैमरस कपड़ों में फोटोशूट (Photoshoot in glamorous clothes) कराने के बाद दक्षिण भारतीय मीडिया (South Indian Media) में सुर्खियों में बनी हुई है।
दक्षिण भारतीय मीडिया में हो रही ट्रोल
फोटोशूट (Photo shoot) के दौरान कुछ तस्वीरों में रजनी चांडी (Rajni Chandy) अपने बगीचे के फूलों से बने ताज को पहने हुए दिखाई दे रही है। रजनी चांडी (Rajni Chandy) के इस अवतार को देखकर दक्षिण भारतीय मीडिया (South Indian Media) उन्हें Bold and Beautiful कहकर ट्रोल (Troll) कर रही है। इस फोटोशूट को लेकर रजनी चांडी (Rajni Chandy) ने कहा कि यह विचार उनका नहीं था, यह आइडिया फोटोग्राफर अथिरा जॉय (Photographer Athira Joy) ने दिया था। जिसके बाद ही उन्होंने ग्लैमरस कपड़ों में फोटोशूट करवाया है।
फोटोग्राफर अथिरा जॉय को यूं आया आइडिया
फोटोग्राफर अथिरा जॉय (Photographer Athira Joy) ने कहा की रजनी चांडी (Rajni Chandy) को देखकर उन्हें अपनी मां की याद आती है, जो उनसे बिल्कुल अलग है। वह अभी 65 साल की है, लेकिन 60 साल की उम्र के बाद ही वह अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही है। फोटोशूट को लेकर फोटोग्राफर अथिरा जॉय (Photographer Athira Joy) ने आगे कहा कि ‘अक्सर भारतीय महिलाएं अपना जीवन शादी, परिवार और बच्चे पालने में बिता देती है। 60 साल के बाद उनकी अपनी कुछ भी इच्छा नहीं रहती। वह केवल अपने बच्चों और उनके बच्चों में ही व्यस्थ हो जाती है। इसीलिए उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा।’