27 मार्च से रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइटस होगी शुरू

Published on -
non stop flights

डेस्क रिपोर्ट। दो साल बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने 27 मार्च से रेगुलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले लगभग दो साल से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी गई थी, लेकिन अब उन्हे सुचारु रूप से शुरू करने का फैसला लिया गया है, हालांकि कोरोना को लेकर तय गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। केंद्र सरकार ने देश में कोरोना केस में गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10-12वीं परीक्षा की तारीख की जारी, जानें तिथि

कोरोना की वजह से करीब दो साल पहले मार्च 2020 में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाई थी। वही जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। नए आदेश के तहत एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। वही विमानन मंत्री ज्योतिराज्य सिंधिया ने कहा है, ‘‘उद्योग से जुड़े लोगों के साथ विचार-विमर्श और कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी को देखते हुए हमने 27 मार्च, 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।’’


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News