Reliance ने और बढ़ाई अपनी ताकत, अब गुजरात बेस्ड इस बेवरेज कंपनी को ख़रीदा

Reliance-Sosyo Hajoori Deal :  देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश में छोटी छोटी कंपनियों को खरीद कर अपनी ताकत और मार्केट कैपिटल बढ़ा रही है, रिलायंस अब अलग अलग सेक्टर में जाकर वहां के प्रोडक्ट को टेकओवर कर अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है, रिलायंस इन दिनों अपना बेवरेज पोर्टफोलियो मजबूत कर रही है, पिछले दिनों दिल्ली बेस्ड बेवरेज कंपनी कैम्पा को ख़रीदा था अब रिलायंस ने गुजरात बेस्ड एक बेवरेज कंपनी में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

गुजरात की इस कंपनी में रिलायंस ने खरीदी 50 प्रतिशत हिस्स्सेदारी

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) वेंचर्स की FMCG यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड  (Reliance Consumer Products Limited, RCPL) ने दो दिन पहले घोषणा की कि वो गुजरात में स्थित बेवरेज कंपनी सोस्यो हजूरी (Sosyo Hajoori) बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, दोनों कंपनियां मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनायेंगी और व्यापार करेंगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....