School Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। अप्रैल महीने में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ रविवार और बैसाखी पर्व ,हनुमान जयंती, भीमराव अंबेडकर जयंती और परशुराम जयंती के चलते अलग अलग राज्यों के स्कूलों में अवकाश रहने वाला है।
तेलंगाना सरकार ने 12 से 14 अप्रैल 2025 तक सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिनों के लिए स्कूल में छुट्टियों का ऐलान किया है। इधर, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने भी ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है।हरियाणा में मई में दूसरा चौथा शनिवार , रविवार, बुद्ध पूर्णिमा सोमवार (स्थानीय अवकाश) और महाराणा प्रताप जयंती (वीरवार) के चलते स्कूल बंद रहेंगे।

अप्रैल में किस राज्य में कितनी छुट्टियां
- पंजाब में वैशाखी 13 अप्रैल (रविवार),अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल, भगवान परशुराम जन्म उत्सव 29 अप्रैल को स्कूल बंद रहेंगे।
- यूपी में 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व ,14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते यूपी के स्कूल बंद रहेंगे।
- 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती,13 को बैसाखी पर्व ,14 को भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 को गुड फ्राइडे के चलते राजस्थान में अवकाश रहेगा।इस तरह अन्य राज्यों में भी अप्रैल में अलग अलग मौके पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
एमपी में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश
- मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किया गया हैं।
- यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू होगा। सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी घोषित की हैं।
- दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा।
एमपी के कई जिलों में स्कूलों का समय बदला
- भीषण गर्मी व लू के कहर के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों का समय बदल गया है। शाजापुर में कलेक्टर के आदेश के बाद अब नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर लागू होगा।
- भोपाल कलेक्टर ने आदेश के मुताबिक नर्सरी से 8वीं कक्षा तक स्कूल 12 बजे तक ही लगेंगे।सीबीएसई या अन्य किसी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल हो ये आदेश सभी पर लागू होगा।
- रतलाम कलेक्टर के आदेश के मुताबिक कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित किये जा सकेंगे।
- मुरैना में नर्सरी से कक्षा 2 तक का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रहेगा वहीं कक्षा 3 का समय सुबह 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा।