School Holiday 2025 : पश्चिम बंगाल और तेलंगान के स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर है।पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में 13 और 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात और पंचानन बर्मा जयंती के लिए स्कूल की छुट्टियां घोषित की गई हैं। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ।
आमतौर पर 14 फरवरी को शब-ए-बारात की छुट्टी होती थी, लेकिन त्योहार की तारीख 13 फरवरी तय होने के बाद उस दिन के लिए भी छुट्टी तय कर दी गई। 14 फरवरी को ठाकुर पंचानन बर्मा की जयंती है। 16 फरवरी को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे।हैदराबाद, हल्द्वानी और नैनीताल में भी 14 फरवरी को अवकाश रहेगा।

School Holiday : इन राज्यों में फिर छुट्टी का ऐलान
- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 26 फरवरी को विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। इस दिन बैंक कचहरी सरकारी कार्यालय सभी जगह सार्वजनिक अवकाश रहेगा।कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया गया है।
- वाराणसी जिला प्रशासन ने फिर शहरी क्षेत्र में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 14 फरवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है। इस दौरान समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएगी. काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं 15 फरवरी तक के लिए टाल दी गई हैं।
- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज में एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।नए आदेश में 13 से 15 फरवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। आदेश के तहत शिक्षकों को स्कूल आना होगा। सभी सरकारी, अनुदानित व मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1-8 की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी।
- माघ पूर्णिमा पर अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ को देखते हुए अयोध्या जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से 12 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी बंद रखने का ऐलान किया है। यह आदेश नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू रहेगा।
- मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि सदर तहसील के सभी बोर्ड के विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 13 फरवरी तक छुट्टी रहेगी।
फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
16 और 23 फरवरी को रविवार के चलते स्कूल बंद रहेंगे।19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के चलते महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में स्कूल बंद रह सकते हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते कई राज्यों में स्कूल बंद रह सकते है।जम्मू और कश्मीर में क्लास 5 तक के सभी स्कूल 10 दिसंबर 2024 से बंद है और 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूलों में 16 दिसंबर 2024 से बंद है और 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, ऐसे में अब मार्च में ही स्कूल खुलेंगे।