नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को लेकर नई अपडेट सामने आई है।एक तरफ कंपनी के कर्मचारियों ने लगातार दूसरे महीने देरी से वेतन मिलने का आरोप लगाया है।वही कंपनी का कहना है कि सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान ग्रेड के हिसाब से देना शुरू कर दिया गया है, 15 तारीख तक सभी ग्रेड को कर्मचारियों को सैलरी दे दी जाएगी।
दरअसल, स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने दावा किया कि चालक दल के सदस्यों समेत अन्य कर्मचारियों को जुलाई महीने के लिए वेतन मिलने में देरी हुई है।वही कई कर्मचारियों को तो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक ‘फॉर्म-16’ भी दिया गया है। हालांकि 1 जून में वेतन सही समय पर मिला था, लेकिन जुलाई में फिर देरी हुई।वही वेतन अभी भी कोविड -19 के स्तर के बराबर नहीं है।
कर्मचारियों का कहना है कि चालक दल के प्रमुख और फर्स्ट अधिकारियों को अब भी महामारी-पूर्व का 50 प्रतिशत वेतन भी नहीं मिल रहा है। दूसरी तरफ एयरलाइन कंपनी ने दावा किया है कि उसने ‘ग्रेड’ के हिसाब से वेतन का भुगतान करना शुरू कर दिया है।बता दे कि वेतन में देरी के चलते बीते महीनो बोइंग 737 बेड़े के चालक दल के प्रमुख या कैप्टन समेत स्पाइसजेट के कई पायलटों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।बता दे कि स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों की सैलरी ग्रेडवार (Graded Format) देने का फ़ैसला किया है, जिसके तहते कर्मचारियों को 1 तारीख़ से 15 तारीख़ के बीच सैलरी दी जाएगी।
पेंशनरों के लिए जरूरी खबर, 5% महंगाई राहत वृद्धि पर अपडेट, जानें कब मिलेगा पेंशन में लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पाइसजेट कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों को 1 तारीख़ से 15 तारीख़ के बीच सैलरी दी जाती है, जो कि एक कॉमन प्रैक्टिस है।कंपनी ने सैलरी देने में ग्रेडिंग की व्यवस्था लागू की है, इसके अनुसार अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों को उनके टर्न के अनुसार सैलरी दी जाती है। यानी अगर ग्रेड A के कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी 1 सितम्बर को दी गई तो ग्रेड B के कर्मचारियों को सैलरी 5 सितंबर को दी जा सकती है, वही अगस्त की सैलरी 15 सितंबर तक सभी ग्रेड के कर्मचारियों को दे दी जाएगी। पिछले महीने की तरह, वेतन एक श्रेणीबद्ध प्रारूप में जमा किया जाएगा।