शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार 7 नवंबर को अक्टूबर की सैलरी खातों में भेजी जा सकती है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसका जल्द लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। वही ओवर टाइम का बकाया और संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त के लिए थोड़ा और इंंतजार करना पड़ सकता है।
खुशखबरी: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 100 फीसदी वेरिएबल पे का लाभ, सैलरी में आएगा उछाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते में कर्मचारियों अधिकारियों की अक्टूबर की सैलरी का भुगतान होने की उम्मीद है। वही कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान एरियर की मिलने वाली पहली किस्त का भी जल्द इंतजार खत्म हो सकता है।राज्य सरकार द्वारा तकरीबन 50 हजार के रूप में यह पहली किस्त कर्मचारियों को देने का वादा किा गया है।संभावना है कि नवंबर में कर्मचारियों के नाइट ओवर टाइम के बकाया पर भी विचार हो सकता है। बीते दिनों जो राशि भेजी गई थी, उससे HRTC को अभी तक तकरीबन 2.50 करोड़ ही मिल पाया है, लेकिन करीब 15 करोड़ का अब भी HRTC को इंतजार है, ताकी वेतन, बकाया और अन्य भुगतान किए जा सके।
इधर, हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने आज 6 नवंबर को यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण चंद की अध्यक्षता में मंडी में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें एचआरटीसी परिचालकों से विचार-विमर्श कर वेतन विसंगति मामले पर रणनीति बनाई जाएगी। इसमें वेतन विसंगतियों को दूर करने को लेकर चर्चा होगी। यूनियन को सीएम के साथ हुई बैठक में चुनाव से पूर्व वेतन विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन मिला था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
यूनियन का कहना है कि वेतन विसंगतियों को लेकर स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी कई बार मुख्यमंत्री के पास गए, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले। परिचालक यूनियन ने सीएम के आश्वासन के बाद इस मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को स्थगित किया था। परिचालकों को जारी किए नए ग्रेड पे में 2400 से 1900 ग्रेड पे पर ला कर रख दिया है, इससे हर परिचालक को वेतन में करीब दस से पंद्रह हजार का आर्थिक नुकसान हो रहा है।