Thu, Dec 25, 2025

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी! सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, मिलेगा लाभ

Written by:Kashish Trivedi
Published:
कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी! सरकार ने जारी किया महत्वपूर्ण आदेश, मिलेगा लाभ

Employees Old Pension Scheme :  कर्मचारियों को बड़ा लाभ दिया जा सकता है। दरअसल उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की तैयारी की गई है। इससे पहले कई राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर विचार किया जा रहा है। कर्नाटक में पुरानी पेंशन योजना पर विचार के लिए कमेटी का गठन किया गया है। वहीं राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की तैयारी की गई है।

कर्मचारी के विवरण भेजने के निर्देश

दरअसल ऐसे संकेत मिले कि तमिलनाडु सरकार पुरानी पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए लागू कर सकती है। तमिलनाडु सरकार द्वारा उन कर्मचारियों के विवरण एकत्र करने के आदेश दिए गए हैं, जो पुरानी पेंशन योजना में वापस जाना चाहते हैं। वहीं विभाग से संबंधित सारी जानकारी विभाग के नियमित सचिवों को देने के आदेश जारी किए गए। बता दे राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब जैसे राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है।

राज्य में 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बंद करने की पेंशन योजना लागू की गई थी। योजना के तहत सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों को मासिक पेंशन का लाभ नहीं दिया जाता था। उन्हें एक मुश्त राशि उपलब्ध कराई जाती थी। इसका नतीजा सरकारी कर्मचारी स्थायित्व की मांग को लेकर नहीं योजना का विरोध करते रहे हैं।

आदेश जारी 

वही अब कई राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होने के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा सभी विभागीय सचिवों को उन कर्मचारियों के विवरण भेजने के निर्देश दिए गए हैं, जो पुरानी पेंशन योजना में रुचि रखते हैं और उसमें स्विच करना चाहते हैं। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, वहीं ऐसे सभी कर्मचारी के विवरण भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की जानकारी, कोर्ट केस के संबंध में सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा

सरकारी कर्मचारी 2004 में लागू हुई नई पेंशन योजना के खिलाफ विभिन्न चरणों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डीएमके चुनाव में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का वादा किया था। वहीं कई राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की गई है जबकि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू है। कर्नाटक सरकार भी इस और आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है जबकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी पुरानी पेंशन योजना पर विचार किया जा रहा है। वहीं यदि राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होती है तो इसका लाभ लाखों कर्मचारियों को मिलेगा।