Thu, Dec 25, 2025

कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, EPFO ने दिए ये सख्त निर्देश, मिलेगा लाभ, समय पर आएगा पैसा

Written by:Pooja Khodani
Published:
कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, EPFO ने दिए ये सख्त निर्देश, मिलेगा लाभ, समय पर आएगा पैसा

EPFO Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। अब कर्मचारियों को ईपीएफ के क्लेम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ईपीएफओ (EPFO) सब्‍सक्राइबर्स को जल्द से जल्द उनका क्‍लेम दिलाने के लिए सरकार ने एक नया और बड़ा आदेश जारी किया है।श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की समस्या खत्म करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

दरअसल, सरकार ने कर्मचारियों को जल्‍द क्‍लेम दिलाने के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसे ईपीएफओ कार्यालयों को सख्ती से मानना होगा। इसके तहत कहा गया है कि स्‍थानीय ऑफिस ईपीएफ क्‍लेम (EPF Claim) पर जल्‍द कार्यवाही करें और सही समय पर सदस्‍यों को क्‍लेम दें, क्‍लेम को बार-बार रिजेक्‍ट नहीं किया जाना चाहिए। ईपीएफ क्‍लेम सेटलमेंट का सरकार के आदेश पीएफ खातधारकों के लिए साल 2022 के खत्म होने और नए साल 2023 के आने के पहले एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।

कमियां ठीक करनी होगी

ईपीएफओ ने जारी आदेश में कहा है कि जब कोई कर्मचारी अपना क्लेम फाइल करे तो उसकी सही तरीके से जांच की जानी चाहिए, अगर किसी कर्मचारी की तरफ से क्लेम फाइल करते समय कोई कमियां या त्रुटियां हुई है तो उसे पहले ही बता दें, ताकि ज्यादा टाइम न लगे। इसके बाद रिजेक्ट किए गए सभी क्लेम को समीक्षा के लिए भेज कर उसकी कमियां ठीक की जाएंगी और फिर तय समय में ही क्‍लेम को प्रोसेस किया जाएगा।

रिजेक्ट हो जाता है क्लेम

पीएफओ खाताधारकों कि शिकायत रहती है कि क्लेम फाइल करते वक्त अगर उनसे कोई गलती या जानकारी कम रह जाती है तो पीएफओ दफ्तर से उन्हें इसके बारे में एक बार में नहीं बताया जाता और फिर उसे बार-बार रिजेक्ट कर दिया जाता है।