Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, 31 जनवरी तक उठा सकेंगे फ्री राशन, सीएम की बड़ी घोषणा, मिलेगा अतिरिक्त अनाज का लाभ

Ration card

Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। राज्य के कई जिले में बुधवार से फ्री राशन वितरण शुरू हो गया है। इस महीने राशन कार्ड धारकों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। बकाए राशन वितरण मंगलवार यानी 24 से 31 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे

कई जिले में फ्री राशन वितरण शुरू

मामले में उत्तर प्रदेश लखनऊ के डीएसओ सुनील सिंह ने कहा कि अंत्योदय कार्डधारक को 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाएगा जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। 35 किलो राशन के तहत 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो प्रति यूनिट जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल उपलब्ध कराए जाएंगे।

पोटेबिलिटी के तहत किसी भी कोटे की दुकान से फ्री राशन का लाभ ले सकेंगे

इसके साथ ही पोटेबिलिटी के तहत लोग किसी भी कोटे की दुकान से फ्री राशन का लाभ ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद निधि राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर महीने के राशन का वितरण आज से शुरू होगा। निशुल्क वितरण 31 जनवरी तक किया जाना है। हालांकि सुल्तानपुर जनपद में दिसंबर महीने के राशन वितरण के लिए 24 से 31 तारीख की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अब तक विक्रेताओं की दुकानों पर शत-प्रतिशत राशन नहीं पहुंचने के कारण इन क्षेत्रों में राशन वितरण की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है। हितग्राही तय समय पर जाकर फ्री राशन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, निशुल्क चावल वितरण

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लागबाग से राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा देते हुए निशुल्क राशन वितरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले में अप्रैल महीने से राशन कार्ड धारकों को पीडीएस के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल दिए जाएंगे। फोर्टीफाइड चावल का वितरण 12 जिलों में मध्याह्न भोजन योजना और पूरक पोषण आहार योजना में वितरित किया जा रहा था। अब अंत्योदय प्राथमिकता एकल निराश्रित और निशक्तजन राशन कार्ड धारकों को जनवरी से दिसंबर तक निशुल्क चावल वितरण किए जाने की घोषणा की गई है। जिसका लाभ हितग्राहियों को होगा।

उत्तराखंड सरकार द्वारा 23 लाख परिवारों को अतिरिक्त अनाज की तैयारी

वही राशन कार्ड लाभों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा की तैयारी की जा रही है। सरकार द्वारा एक और प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राहियों को कम कीमत पर अन्य सामान उपलब्ध होंगे। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा भी अपने राशन कार्ड हितग्राहियों को कई तरह की सुविधाएं देने की तैयारी की गई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा 23 लाख परिवारों को फ्री राशन के अलावा चीनी और नमक कम कीमतों पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है इसके लिए बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है कैबिनेट में पेश किया जाएगा योजना को लागू होने के बाद 65 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च देखने को मिलेगा।।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News