MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, जल्द मिलेगा एक साथ 3 महीने का राशन, तैयारियां शुरू, जारी हुए ये निर्देश

Written by:Pooja Khodani
Published:
आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है।
राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर, जल्द मिलेगा एक साथ  3 महीने का राशन, तैयारियां शुरू, जारी हुए ये निर्देश

Ration Card Holder : बिहार के राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। मुफ्त राशन वितरण पर नया अपडेट है।आने वाले मानसून को देखते हुए जून जुलाई और अगस्त तक का मुफ्त राशन मई महीने में ही लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दी है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई 2025 तक पूरी की जाए।

बिहार में ईकेवायसी की लास्ट डेट 30 जून 

  • बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्ड को आधार से लिंक (Ration Card Aadhaar Link) करने के लिए समय सीमा 30 जून 2025 तय की है। अगर राशन कार्ड धारक तय तारीख आधार सीडिंग नहीं करवाते है तो नाम राशन कार्ड से विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे सदस्यों के विरुद्ध खाद्यान्न का लाभ लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा।
  • राशन कार्ड में अंकित किसी भी सदस्य की आधार सीडिंग अगर 30 जून तक नहीं की जाती है तो उसका नाम राशन कार्ड से (01 जुलाई 2025 के प्रभाव से) हटा दिया जाएगा और उसे खाद्यान का लाभ भी नहीं दिया जाएगा।
  • यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा है, तो उसे आधार सीडिंग के लिए अपने गृह राज्य लौटने की आवश्यकता नहीं है।लाभुक जहां है, वहीं से नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

MP-UP में भी 3 महीने का राशन एक साथ देने की तैयारी

  • केन्द्र के आदेश के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी राशन कार्ड धारकों को तीन महीने का एडवांस राशन देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 21 मई से राशन कार्ड धारकों को राशन देना शुरू कर दें।पात्र परिवार राशन की दुकान से जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ ले सकते हैं। 31 मई से पहले राशन की दुकान से लोगों को अपना राशन लेने के लिए कहा गया है।
  • यूपी में भी एक साथ 3 महीने का राशन देने की तैयारियां शुरू हो गई है। भारत सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न मई महीने में ही कोटेदारों को वितरित करने का आदेश किया है। इसके तहत अब योगी सरकार आवंटन तय होने के बाद कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण करेगी और फिर राशन धारकों को राशन दिया जाएगा।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत उत्तर प्रदेश के 1.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 25 मई तक नि:शुल्क अनाज वितरित किया जाएगा।इसके तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल, जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो (14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल) राशन मुफ्त में मिलेगा।