मुजफ्फरनगर, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के नगरपालिका के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाई कोर्ट से वित्तीय अधिकार बहाल होने के बाद पहली बार पालिका पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने 841 कर्मचारियों को 40 लाख का महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया।इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।उनके इस फैसले का स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ, सफाई कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा से उनको हाईकोर्ट ने बेदाग साबित किया है। वह अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ रही हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उनको कामकाज करने से रोकने के लिए साजिश रची। उनका जो भी कार्यकाल शेष बचा है, वह ईमानदारी से उसको पूरा करेंगी। उन्होंने अपने पहले आदेश में कर्मचारियों के एरियर भुगतान के रूप में 40 लाख रुपये स्वीकृत किए। इसका पालिका के 841 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।इसके साथ ही उन्होंने नगरपालिका मार्केट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि बोर्ड ने किराया व प्रीमियम का लेकर जो प्रस्ताव पारित किया है, वह जल्द लागू होगा।
बता दे कि हाल ही में मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। यूपी शासन के वित्तीय अधिकार सीज करने के मामले में उनकी रिट पर सुनवाई करते हुए आदेश को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आरसी की कार्यवाही को भी रोकने के आदेश जारी कर दिये है।