School Winter Holiday 2025 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। कई राज्यों में 16 जनवरी से स्कूल खुलने वाले है, जहां कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते राजस्थान और यूपी के स्कूलों में छुट्टियां एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भी कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए 15 और 16 जनवरी 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है।तमिलनाडु में भी पोंगल के मौके पर 19 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया गया है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIE) ने भी 11 से 16 जनवरी तक सभी कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी है।
राजस्थान: इन जिलों में गुरूवार को बंद रहेंगे स्कूल
- खैरथल-तिजारा , जोधपुर और नागौर कलेक्टर ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 5वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आज 15 जनवरी को अवकाश रहा, खैरतल में 16 जनवरी को भी छुट्टी रहेगी।
- अजमेर,ब्यावर, सवाई माधोपुर और डूंगरपुर कलेक्टर ने 16 जनवरी तक प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित है।
- अलवर में 18 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए है।
- बूंदी कलेक्टर ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है।
उदयपुर में स्कूलों का समय बदला
- उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सर्दी के असर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। यह बदलाव 15 से 18 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। कक्षा एक से 8 तक के स्टूडेंट का स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक और 9 से 12वीं तक की कक्षा का समय 10 बजे से रखा गया है।
- आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।स्कूलों के शिक्षकों का समय यथावत रहेगा। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।
यूपी में भी बढ़ाई गई छुट्टियां
- गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। समस्त परिषदीय, माध्यमिक (यूपी बोर्ड), सीबीएसई, आईसीएसई य अन्य बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय दिनांक 18-01-2025 तक विद्यार्थियों हेतु पूरी तरह बंद रहेंगे। इस अवधि में विद्यालय के समस्त स्टाफ/कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय काम करते रहेंगे।
- मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, संभल, लखीमपुर,खीरी, आजमगढ़, बलिया, बदायूं और शाहजहांपुर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।मुरादाबाद और रामपुर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है, अब कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।