हरियाणा, पंजाब और बिहार के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जून महीने से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने जा रहा है जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। हालांकि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई है और 15 से 30 जून तक चलेगी। चुंकी जून में ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन जारी रहेगा, ऐसे बच्चों को वीकेंड या अन्य छुट्टियों पर स्कूल बंद होने पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।
इसके अलावा जून महीने में भी अलग अलग दिनों पर स्कूल बंद रहेंगे। इसमें 1, 8, 15 , 22 और 29 जून को रविवार और 6-7 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे। दूसरे और चौथे शनिवार को भी कई राज्यों के स्कूल में अवकाश रह सकता है। कुछ स्कूल स्थानीय त्योहारों या क्षेत्रीय आयोजनों के चलते स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर सकते है। कुछ निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान समर कैंप या वर्कशॉप आयोजित हो सकती हैं।

इन राज्यों में जून से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां
- पंजाब में 2 से 30 जून 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
- हरियाणा शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 से 30 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान किया है ।1 जुलाई से फिर स्कूल खुलेंगे।
- बिहार सरकार ने सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 2 से 21 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। 22 जून को रविवार होने के कारण विद्यालय 23 जून से पुनः खुलेंगे और नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।इस दौरान छात्रों एवं शिक्षकों को विद्यालय आने से छूट रहेगी लेकिन छुट्टियों के दौरान प्रधानाध्यापकों को सरकारी आदेशों, वित्तीय प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने के लिए विद्यालय में आना होगा। विशेष परिस्थितियों में वे शिक्षकों को भी सहायता के लिए बुला सकते हैं।
- हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के मद्देनजर ऊना जिले में 1 से 30 जून तक छुट्टियां घोषित की हैं। इसके बाद स्कूल्स 1 जुलाई को फिर से खुलेंगे और 2 अगस्त तक कक्षाएं जारी रहेंगी, जिसके बाद स्कूल 3 से 12 अगस्त तक अल्प अवकाश के लिए पुनः बंद हो जाएंगे।
इन राज्यों में समर वेकेशन जारी, जानें कब खुलेंगे स्कूल?
- मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों की 1 मई से गर्मी की छुट्टियां जारी है और 15 जून तक चलेगी।यह छुट्टियां राज्य में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों पर एक साथ लागू है।
- छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी 15 जून 2025 तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी रहेगी।
- दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून को खत्म होंगी और 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।गोवा में स्कूल 9 जून और गुजरात 4 जून से खुलेंगे।
- यूपी 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई है। 16 जून से विद्यालय पुनः खुलेंगे। हालांकि उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।
- चंडीगढ़ के 120 से अधिक सरकारी स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टी चलेगी यानि चंडीगढ़ के स्कूलों में 39 दिनों तक अवकाश रहेगा और फिर एक जुलाई को स्कूल दोबारा खुलेंगे।