अधिकारियों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, छुट्टियां बहाल, अब ले सकेंगे अवकाश, जारी हुए ये निर्देश

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद छुट्टियों पर लगी रोक हटा दी है। अब कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है।

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद राज्यों द्वारा छुट्टियों पर लगी रोक हटाना शुरू कर दिया गया है। बिहार और गुजरात के बाद अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार ने छुट्टियों को बहाल कर दिया है। अब कर्मचारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस संबंध में विभाग के आदेश भी जारी कर दिए गए है।

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां फिर बहाल कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया है कि अब छुट्‌टी लेने पर किसी तरह की रोक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने सभी सभी जिले के मेडिकल ऑफिसर (CMO) और प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (PMO) के लेटर भेज दिया है, जिसमें लिखा है कि अब छुट्टी (EL, CCL, EOL & etc) लेने पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।

इन छुट्टियों को किया गया था रद्द

  • अर्जित अवकाश (EL): अर्जित अवकाश वह होता है, जो कर्मचारी की सेवा के दौरान काम करने के बदले मिलती है। यह अवकाश एक साल में तीस दिन की होती है।
  • चाइल्ड केयर लीव (CCL): यह छुट्टी बच्चे की देखभाल के लिए होती है।यह छु्ट्टी महिला कर्मचारी को 18 साल से कम के बच्चे की देखभाल के लिए मिलती है। यह सेवाल अवधि में730 दिनों तक मिलती है।
  • असाधारण अवकाश (EOL): ये छुट्टी बिना वेतन के दी जाती है। यह तब ली जाती है जब कोई दूसरी छुट्टी नहीं होती है।जब कर्मचारी विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त छुट्टी की मांग करता है।

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को राहत

मध्य प्रदेशस सरकार ने भी 14 विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक हटा ली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने पुराने आदेश को निरस्त करते हुए नया आदेश जारी कर दिया है।जिन कर्मचारियों की छुट्टियां पहले से स्वीकृत हैं, वे अब उसका उपयोग कर सकेंगे।सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर गृह, ऊर्जा, सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति, जल संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, राजस्व और परिवहन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर नौ मई को रोक लगा दी थी।

राजस्थान के कर्मचारियों की भी छुट्टी बहाल

  • राजस्थान  कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक को भजनलाल सरकार ने वापस ले लिया है ।इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत हैं वे कर्मचारी और अधिकारी अत्यावश्यक या आकस्मिक परिस्थितियों में ही अवकाश का उपभोग कर सकेंगे। बता दे कि भारत-पाक तनाव के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत 8 मई को आदेश जारी करके सरकारी कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी थी।
  • झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ पदास्थापित अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश अपने स्तर पर स्वीकृत करेंगे।ब्लॉक स्तर पर तैनात कर्मचारी अपने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से छुट्टी स्वीकृत करवा सकेंगे, वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी (कलेक्टर) से मुख्यालय छोडऩे की अनुमति लेनी होगी।

अधिकारियों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, छुट्टियां बहाल, अब ले सकेंगे अवकाश, जारी हुए ये निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, छुट्टियां बहाल, अब ले सकेंगे अवकाश, जारी हुए ये निर्देश


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News