Ration Card Holder : बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड के राशन कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले मानसून को देखते हुए राज्य सरकार ने जून जुलाई और अगस्त 2025 तक का मुफ्त राशन मई महीने में ही लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाएगा।ध्यान रहे मुफ्त राशन का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने ईकेवायसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगस्त 2025 तक के लिए आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न की उठान 30 मई 2025 तक पूरी की जाए।

इन राज्यों में लाभार्थियों को मिलेगा एक साथ 3 महीने का राशन
- बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले मानसून को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न की अग्रिम उठान और लाभार्थियों में वितरण की अनुमति दी है, ऐसे में 30 मई तक जून जुलाई और अगस्त तक का मुफ्त राशन लाभार्थियों को वितरित करने की तैयारी है।
- मध्य प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 21 मई से राशन कार्ड धारकों को राशन देना शुरू कर दें।पात्र परिवार राशन की दुकान से जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ ले सकते हैं। 31 मई से पहले राशन की दुकान से लोगों को अपना राशन लेने के लिए कहा गया है।
- झारखंड सरकार ने आगामी मानसून और बारिश-बाढ़ की आशंका को देखते हुए 3 महीने का एडवांस राशन देने के निर्देश दिए है।जल्द ही 2.88 करोड़ राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ 30 जून तक दे दिया जाएगा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि वितरण कार्य में कोई भी लापरवाही न हो और लाभुकों को समय पर व सुरक्षित ढंग से राशन प्राप्त हो।
- यूपी में भी एक साथ 3 महीने का राशन देने की तैयारियां शुरू हो गई है। भारत सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न मई महीने में ही कोटेदारों को वितरित करने का आदेश किया है। इसके तहत अब योगी सरकार आवंटन तय होने के बाद कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण करेगी और फिर राशन धारकों को राशन दिया जाएगा।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत उत्तर प्रदेश के 1.15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 25 मई तक नि:शुल्क अनाज वितरित किया जाएगा।पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल, जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को कुल 35 किलो (14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल) राशन मुफ्त में मिलेगा।
राशन कार्ड धारकों के लिए क्यों जरूरी है eKYC
राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है, इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है।KYC प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं।फर्जी राशन कार्ड अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा।eKYC प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्मतिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है।
राशन कार्ड e-KYC ऑनलाइन कैसे पूरा करें
- अपने राज्य की आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वेबसाइट खोलें, क्योंकि हर राज्य का अपना अलग ई-केवाईसी प्लेटफॉर्म है।
- होमपेज पर सेवाओं या राशन कार्ड मेनू में आपको “राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी” सेगमेंट या इसी तरह का ऑप्शन दिखेगा। उसमें जाएं।
- अपना राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर (परिवार के मुखिया या संबंधित सदस्य का) यहां दर्ज करें।
- अपने आधार अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें। वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए अपने फोन पर भेजा गया OTP दर्ज करें।
- डिटेल दर्ज करने के बाद, आपको अपने e-KYC के पूरा होने वाला एक मैसेज मिलेगा।