चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब की राजनीति इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय है, अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा और फिर एक ऐसे चेहरे को सी एम बनाया जाना अभी सुर्खियों में ही था, की मंगलवार को नवजोत सिद्धू के इस्तीफे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए। वही शाम होते होते चन्नी केबिनेट के दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया, पंजाब कांग्रेस के इस घमासान में कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के सिलसिला भी शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रजिया सुल्ताना कैप्टन मंत्रिमंडल में भी थी। रजिया सुल्ताना के पति मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार हैं। दोनों अभी नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला आवास पर पहुंचे हैं। रजिया सुल्ताना के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परगट सिंह भी इस्तीफा दे देंगे। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी मंत्री पद छोड़ दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं है।
जबलपुर में गड्डे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, माँ के सामने बनी बेटे की जल समाधि !
इस्तीफा देने के बाद रजिया सुल्ताना ने कहा कि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दिया है। सिद्धू ने मंगलवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। रजिया ने कहा कि सिद्धू साहब सिद्धांतों के आदमी हैं। वह पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं। रजिया के पति व नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आक्रामक रहे हैं।